Hindi News

indianarrative

‘तौकते’ ने गिरा दिया दिल्ली का पारा, 70 साल में सबसे ठण्डा दिन, मई में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

'तौकते' ने गिरा दिया दिल्ली का पारा

तौकते तूफान के असर से दिल्ली-एनसीआर का मौसम नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार दिन भर चली रिमझिम बारिश से अधिकतम तापमान पिछले 70 सालों में सबसे कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी इसमें और गिरावट आने का आसार है क्योंकि अभी गुरुवार को भी तौकते का असर रहेगा। शुक्रवार को राहत मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले वर्ष 1951 में यह रिकॉर्ड टूटा था। वहीं, दिनभर दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक 31.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है।  बीती रात से भी लगातार बारिश चल रही है। इससे मई में ऑल टाइम रिकॉर्ड बन सकता है। 

मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्ष 1951 से पहले यह रिकॉर्ड टूटा था। वहीं, इसके बाद 13 मई 1982 को सबसे कम अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मई में आमतौर पर इतना कम तापमान नहीं होता है, लेकिन ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला है। यही वजह है कि मंगलवार की शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को पूरा दिन जारी रहा।