Hindi News

indianarrative

Delhi Oxygen Crisis: ऑक्सीजन की इंडस्ट्रीयल सप्लाई बंद, सीधे अस्पतालों को भेजी जाएगी, दिल्ली के लिए उड़ीसा से एयरलिफ्ट होगी ऑक्सीजन

ऑक्सीजन क्राइसिस

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए उड़ीसा तथा अन्य राज्यों से ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट करवाए जाने की खबर है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण जितनी भी ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है वो कम पड़ती जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आग्रह पर केंद्र ने दिल्ली का कोटा बढ़ा भी दिया। इस कोटे की ऑक्सीजन उड़ीसा से आनी है। चूंकि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन महज 6 घण्टे की बची है इसलिए ऑक्सीजन को उड़ीसा से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा।

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन की खेप विमानों से लाने के प्रयास चल रहे हैं। केजरीवाल ने कोविड-19मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने को लेकर केंद्र और उच्च न्यायालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति पहुंचने लगी है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की रोजाना की मात्रा 378मीट्रिक टन निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 480मीट्रिक टन कर दी गयी है और इसके लिए उन्होंने केंद्र का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि अनुमान के मुताबिक दिल्ली को रोज 700मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा निर्धारित कोटा के मुताबिक दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है लेकिन कुछ राज्य राष्ट्रीय राजधानी आ रहे ट्रकों को रोक रहे हैं। यह ठीक नहीं है। यह बड़ी आपदा है और हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। हम सब एक साथ भारतीय बनकर लड़ेंगे, तो हम कोरोना को हरा देंगे।