26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा और धार्मिक झंडा लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। यही नहीं दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने एक नई एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त बीके सिंह और तीन डीसीपी- जॉय तुर्की, भीष्म सिंह और मोनिका भारद्वाज करेंगी। ये 26 जनवरी को हुई हिंसा की बारीकी से जांच करेंगे।
हिंसा में बदली ट्रैक्टर रैली
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को 'शांतिपूर्ण' ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई रैली जल्द ही हिंसा में बदल गई थी। दिल्ली पुलिस ने लाल किले की घटना और हिंसा के संबंध में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू समेत कई अन्य पर एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस की पहुंच से दूर दीप सिद्धू
26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज सिंह फरार है। फरार मुख्य आरोपी दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रहा है। पर पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दिल्ली पुलिस की ओर से हिंसा फैलाने वाले 12 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं।