सोशल मीडिया के जमाने में आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि आपकी एक भूल से पूरी जिंगदी बदल सकती है। जहां एक तरफ इसका गलत इस्तेमाल ना हो इसके लिए सरकार ने कई तरह की प्राइवेसी लगाई हुई हैं तो वहीं फेक प्रोफाइल वालों की कमी नहीं है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में प्राइवेट स्कूल की स्टूडेंट्स को कथित रूप से ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
फेक प्रोफाइन बनाकर अपलोड करता था लड़कियों की न्यूड फोटो
गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान भरत खट्टर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी 7वीं और 9वीं कक्षा की स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से निशाना बनाता था, उनसे दोस्ती कर फिर फेक प्रोफाइल के जरिए सोशल मीडिया पर उनकी फोटो में छेड़छाड़ कर उनकी न्यूड फोटो अपलोड करता था। उसके बाद फोटो डिलीट करने के बदले सेक्सुअल फेवर जैसे वीडियो सेक्सटिंग की मांग करता था। कम उम्र की लड़कियां थी इसलिए पुलिस से शिकायत करने से बचती थीं। पुलिस ने अब तक 7 पीड़ित बच्चियों की पहचान की है। इनमें से दो बच्चियों ने तो पुलिस में भरत खट्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में इवेंट मैनेजर है, डीसीपी (साउथ) अतुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को उसकी इंटरनेट एक्टिविटी और सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। इससे पहले साउथ दिल्ली की एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। महिला ने कोटला मुबारक पुलिस स्टेशन में अपनी नाबालिग बेटी की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को अश्लील संदेश और फोटो भी भेजे जा रहे हैं।
डीएसपी ने बताया कि शिकायत के बाद एसीपी विजय विधूड़ी और इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इसके बाद फेसबुक के जरिए बातचीत की गई, पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस टीम ने फरीदाबद की एनआईटी कॉलोनी से गिरफ्तार किया।