जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमला और हिंसा करने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर धमकी देने की बात कही थी। जेएनयू के छात्रों ने शिकायत की थि फेसबुक पेस एक 'महाकाल यूथ ब्रिगेड' पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें 15 अगस्त को हमला करने की बात कही गई है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए दो लोगों को अरेस्ट किया है।
डीसीपी (दक्षिण-पश्चिमी) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात छात्रों ने वसंत कुंज थाने को पीसीआर के माध्यम से हमले की जानकारी दी थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विकास सहरावत और राजा कुमार के रूप में हुई है। दोनों उत्तम नगर के मटियाला गांव के रहने वाले हैं। भड़काऊ वीडियो में विकास बोल रहा था, जबकि राजा के मोबाइल से वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया था। डीसीपी ने बताया कि, पुलिस को इस वीडियो के बारे में कई छात्रों ने फोन पर जानकारी दी थी।
Delhi: Two people apprehended in connection with the matter where, through a video uploaded on a Facebook page, it was allegedly said that JNU would be attacked on 15th August. Case registered, further investigation underway.
— ANI (@ANI) August 15, 2021
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जेएनयू के सभी द्वारों पर सादी वर्दी में पुलिस को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फेसबुक पेज पर वीडियो देखा और सुना गया जिसके बाद विभिन्न पीसीआर कॉल और कथित फेसबुक पेज के वीडियो की सामग्री के अनुसार आईपीसी 153ए/295ए/505/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।