टूलकिट मामले पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। जांच प्रक्रिया में बाधा डालने के मामले में अब ट्विटर भी घिर गया है। टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा एक्शन लेते हुए ट्विटर इंडिया के लाडो सराय और गुरुग्राम ऑफिस में छापा मारा है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को भी सम्मन किया था। संबित पात्रा ने ही कांग्रेस टूल किट का पर्दाफाश किया था। इस टूल किट में प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार को बदनाम करने के तौर-तरीके बताए गये थे। इसमें बताया गया था कि किस तरह मोदी, भारत सरकार और हिंदुओं के खिलाफ ट्वीटर पर अभियान चलाना था। इस टूल किट में कुंभ के कोरोना का सुपर स्प्रेडर बताने और अभियान चलाने के लिए कहा गया था।
ट्वीटर ने संबित पात्रा के इस पोस्ट पर मैनिपुलेटेड का टैग लगा दिया था। ध्यान रहे, कांग्रेस ने19 मईको ट्विटर को एक ईमेल भेजा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय कपड़ा और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष समेत कई पार्टी पदाधिकारियों के हैंडल्स को सस्पेंड करने को कहा था। कॉन्ग्रेस ने आरोप लगाया था कि जिस दस्तावेज को उसका टूलकिट बता कर शेयर किया जा रहा है, वो फर्जी है। इसी पर ट्वीटर ने संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड बता दिया था। जिस केंद्र सरकार ने आपत्ति जाहिर करते हुए मैनिपुलेट टैग हटाने को कहा था।