Hindi News

indianarrative

Corona warriors: खतरे में थी गर्भवती महिला की जान, मसीहा बनी दिल्ली पुलिस, SI ने प्लाजमा डोनेट कर बचाईं दो जिंदगियां

photo courtesy Google

देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे है। कोई मरीजों तक दवाइयां पहुंचा रहा है तो कोई उनके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है। यही नहीं, कुछ लोग मसीहा बन लोगों को ब्लड और प्लाजा डोनेट कर एक मिसाल कायम कर रहे है। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस के सब इसंपेक्टर आकाशदीप ने लोगों के बीच इंसानियत का एक उदाहरण पेश किया है। जिन्होंने 21 हफ्ते की गर्भवती महिला को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जिंदगी बचाई।

 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाले सुजाता सुमन 21 हफ्ते की गर्भवती थी। तबीयत खराब होने पर जब सुजाता ने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने घरवालों को प्लाज्मा की व्यवस्था करने के लिए कहा। परिवार द्वारा तमाम कोशिश की गई, लेकिन डोनर नहीं मिल पाया। जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया की हेल्प ली।

ट्वीट को देखने के बाद दिल्ली पुलिस मदद के आगे आई। रूप नगर थाने में तैनात एसआई आकाशदीप ने दिल्ली पुलिस के प्लाज्मा डोनर साइट पर अपना पंजीकरण कराया हुआ था। सूचना मिलने पर एसआई आकाशदीप ने पहले प्लाज्मा डोनेट किया और महिला की जान बचाई। प्लाज्मा डोनेट करने के बाद आकाशदीप ने महिला के पति से मुलाकात की और उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। महिला के पति ने बताया कि उसने पिछले दो दिनों में प्लाज्मा की व्यवस्था करने की कोशिश की थी, लेकिन कई से कोई मदद नहीं मिली। उसकी उम्मीद कम होने लगी थी तभी दिल्ली पुलिस ने मदद का हाथ बढ़ाया।