Hindi News

indianarrative

Delhi में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, उफान पर है यमुना, जारी किया गया अलर्ट

Delhi Rain

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।  पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव देखने को मिला। तेज बारिश में राजधानी का 'सिस्टम' डूब गया है। दूसरे इलाकों की तो क्या ही बात की जाए, सबसे पॉश माने जाने वाले लुटियंस दिल्ली में भी ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल है। यहां भी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

यमुना नदी उफान पर है। 1,03,245 क्यूसेक पानी छोड़ने से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। कल शाम चार बजे तक यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर था, जो खतरे के निशान से 0.15 मीटर अधिक है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी में फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को राजधानी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत भारत के कई हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों में जमकर बारिश होने वाली है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 4 अगस्त तक व्यापक और अत्यधिक भारी (20 सेंटीमीटर से अधिक) बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, 31 जुलाई और 3 अगस्त के दौरान खूब बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी 4 अगस्त तक व्यापक बारिश जारी रहेगी।