Hindi News

indianarrative

Corona Case: राहत भरी खबर, देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, दिल्ली में 20 फिसदी से नीचे आई पॉजिटिविटी रेट

Corona Case In delhi

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से हर तरफ हाहाकार है। लेकिन इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली में कोरोना के मामलें में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में 13,000 से कम केस सामने आए जो पिछले 28 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 12,651 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों संख्या 85258 है। सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में 25 दिनों के बाद पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से नीचे आया है। आखिरी बार 14 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 15,92 फीसदी था, जोकि अगले दिन 15 अप्रैल को बढ़कर 20.22 फीसदी से ऊपर निकल गया था।

लॉकडाउन है वजह

दिल्ली में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है। राजधानी में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। बीते दिन जारी लॉकडाउन को 17 मई सुबह तक बढ़ा दिया गया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करके कहा कि इस दौरान कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी और सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोहों के आयोजन पर रोक रहेगी। 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दीं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। वहीं, अब विवाह केवल घर या अदालत में ही हो सकेंगे और इसमें 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।