Hindi News

indianarrative

Delhi का Janpath Market अगले आदेश तक बंद, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने पर हुई कार्रवाई

Delhi का Janpath Market अगले आदेश तक बंद

कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से दिल्ली सरकार अब तक कई बाजारों और उन जगहों को जहां पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है उन्हें बंद कर चुकी है। इस कड़ी में अब दिल्ली सरकार ने जनपथ बाजार को भी अलगे आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जनपथ मार्केट (Janpath Market) को अगले आदेश तक बंद दिया है। इससे पहले कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर रविवार को सदर बाजार के बाड़ा टूटी चौक से कुतुब रोड तक के एक हिस्से को 13 जुलाई तक के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी।

दिल्ली सरकार ने आदेश में कहा है कि, जनपथ मार्केट, डीडीएमए के आदेशों के उल्लंघन के लिए और COVID उपयुक्त व्यवहार मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए अगले आदेश तक बंद है। डायरेक्टर (एन्फोर्समेंट), एनडीएमसी और एसएचओ कनॉट प्लेस को आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कराने और एक अनुपालन रिपोर्ट देनी होगी। बता दें कि, दिल्ली सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद बड़ी संख्या में लोग राजधानी के विभिन्न बाजारों में उमड़ने लगे हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग राजधानी दिल्ली के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर बाजार, कमला नगर, सरोजिनी नगर और सदर बाजार तथा करोल बाग के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया था।