Hindi News

indianarrative

Delhi Unlock 3.0: सोमवार से कुछ और खुलेगी दिल्ली, क्या-क्या अभी रहेगा बंद, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

photo courtesy Google

 
दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के नए मामलों लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 213 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण दर गिरकर 0.30 फीसदी हो गई है। कोरोना के मामले लगातार कम होने के चलते अब सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) अनलॉक 3.0 लागू करने जा रहे है। इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि अनलॉक 3.0 में किन-किन चीजों पर छूट दी गई है। चलिए आपको बताते है कि कल से आपको किन-किन चीजों में छूट मिलने वाली है। 

 
अनलॉक 3.0 के तहत दिल्ली में कल से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलना शुरू हो जाएंगे। हालांकि दिल्ली में अभी स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पुल, स्पा सेंटर बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है। मार्केट खोलने के लिए ऑड-ईवन सिस्टम कल से लागू नहीं होगा। निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती है।

 
रेस्टोरेंट 50 फीसदी बैठने की क्षमता पर काम करेंगे। साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी। शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन अभी पूरी तरह से बंद रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने 31 मई से चरणबद्ध तरीके से हटाते हुए निर्माण कार्य और कारखानों को खोलने की अनुमति दी थी।