कोरोना केस के कम होते ही एक फिर से बाजर में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कोरोना के मामले हर दिन कमते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना कंट्रोल में है। ऐसे में आज से दिल्ली के लोगों को कुछ और रियायतें मिलेगीं। सरकार अनलॉक के जरिए लगातार दिल्ली के लोगों को कई पबंदियों से मुक्त कर रही है। आज से दिल्ली में लंबे समय बाद फिर स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोल दिए जाएंगे।
सरकार की तरफ से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अभी के लिए कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को बिना दर्शकों के ही खोला जाएगा। ऐसे में स्पोर्ट्स् इवेंट तो हो सकेंगे, लेकिन दर्शक वहां जा इसका लुत्फ नहीं उठा सकते। रेस्तरां सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक और बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुले रह सकेंगे।
अब कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं, लेकिन थिएटर, स्विमिंग पूल, स्पा को अभी भी बंद रखा जाएगा। मांग तो इन्हें भी खोलने की लंबे समय से हो रही है, लेकिन अनलॉक 6 में भी इन्हें बंद रखने का फैसला हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के तमाम स्कूल भी बंद ही रहने वाले हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि कहीं पर ज्यादा लोगों को एक साथ इकट्ठा होने नहीं दिया जाए। इसी वजह से थिएटर-स्कूल पर पाबंदी जारी रखी गई है।
दिल्ली मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पहले ही हरी झंडी दिखा दी गई है और वे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वे काम करते रहेंगे। वैसे पिछले हफ्ते DDMA की तरफ से जिम और योगा इंस्टीट्यूट्स को भी खोलने की अनुमति दे दी थी। रियायतें के बीच लोगों को चेतावनी भी जा रही है। कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरुरी है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है तो सावधानी बरती ही होगी।