देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे थमने लगी है। जिसके चलते आज से दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसें में 100 फीसदी क्षमता के साथ यात्री सफर कर सकेंगे। हालांकि दिल्ली मेट्रो में अभी यात्रियों के खड़े होकर सफर करने पर पाबंदी जारी रहेगी। अनलॉक 8 के तहत सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल गए है। इसके अलावा, स्पा सेंटर्स को भी सख्त गाइडलाइन के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है। वहीं अभी स्कूली बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी।
In the wake of latest guidelines issued today, public will now be able to travel in Delhi Metro with full seating capacity from 26 July onwards till further orders. However standing passengers are still not allowed. Read more about the guidelines here: https://t.co/OTvSAoYPEi
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 24, 2021
आज से इन पर छूट
रेजिडेंशियल एरिया में दुकान खुली रहेंगी।
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बाजार, कॉम्पलेक्स, मॉल खुले रहेंगे।
सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ रेस्टॉरेंट्स खुलेंगे।
दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे बार।
50% क्षमता के साथ सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, थिएटर खुलेंगे।
50% क्षमता के साथ ऑडिटोरियम और एसेंबली हॉल खुलेंगे।
ऑटो-ई रिक्शा में 2 यात्री, टैक्सी, कैब, ग्रामीण सेवा में 2 यात्री की मंजूरी।
अंतिम संस्कार में 100% लोगों की उपस्थिति को मंजूरी।
स्पा खोलने के लिए सभी स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज देना जरूरी।
कंटेनमेंट जोन में गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी।
Metro and buses are permitted to operate with 100% capacity in Delhi from 5 am, July 26. Cinema halls, theatres, and multiplexes will function with 50% capacity: Delhi Disaster Management Authority pic.twitter.com/DSS0W0MKKS
— ANI (@ANI) July 24, 2021
दिल्ली में अभी भी इन पर रोक
सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान और कोचिंग रहेंगे बंद।
सभी सामाजिक, राजनैतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह पर रोक।
शादी समारोह को छोड़कर बैंकट हॉल रहेंगे बंद।