Hindi News

indianarrative

Unlock India: कल से खुलेंगे बाजार-माल होटल, दिल्ली में चलेगी मेट्रो भी, और क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद…क्या होंगे नए नियम, देखें रिपोर्ट

Delhi Unlock

कोरोना के केस कम हो रहे हैं। इसके साथ ही देश धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। कई राज्यों ने लॉकडाउन में राहत दी है। देश की राजधानी दिल्ली आने वाले सोमवार से शहर में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार और मॉल्स खुल सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो सकेगी।  अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए कुछ और गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा शनिवार को की।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब बाजार और मॉल्स ऑड-ईवन आधार पर खुल सकते हैं और मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है। ई-कॉमर्स के जरिए सामान बेचने की इजाजत होगी। ऑड-ईवन आधार पर बाजार और मॉल्स की आधी दुकानें एक दिन खुल सकेंगी और आधी दुकानें दूसरे दिन। दुकानें खुलने का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक होगा। वहीं दूसरी ओर वीकली मार्केट, जिम, स्पा, सलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वॉटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन अभी नहीं खुलेंगे। दिल्ली में बीते सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी और पिछले हफ्ते सरकार ने कंस्ट्रक्शन साइट्स और फैक्ट्रियां खोलने का आदेश दिया था।

केजरीवाल ने कहा कि अभी लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी है और उसके आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन काफी सारी और गतिविधियों में रियायत दी जा रही है और उनको खोला जा रहा है। दिल्ली में बाजार, मॉल्स, मार्केट कॉम्प्लैक्स में दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोला जा रहा है। यानी कि बाजार और मॉल्स की आधी दुकानें एक दिन खुलेंगी और आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। ये शॉप्स दुकान नंबर (ऑड-ईवन) के हिसाब से खुल सकेंगी। दुकान नंबर के आधार पर वैकल्पिक दिनों के फॉर्मूले पर दुकानें खुलेंगी। जो स्टैंडअलोन शॉप (आस-पड़ोस की दुकान) और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दुकानें हैं, वे रोज खुल पाएंगी। मार्केट व मॉल्स में जरूरी सेवाओं, एजुकेशनल बुक्स, स्टेशनरी बुक्स, फैन की दुकानें रोज खुलेंगी। वैलिड आई कार्ड या ई-पास के आधार पर कर्मचारियों को आने-जाने की इजाजत होगी।

दिल्ली में मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है। मेट्रो में जितनी सीटें है, उससे आधी सीटों पर ही लोग बैठकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो को इस बारे में हिदायत दी गई है। इसके अलावा ई-कॉमर्स के जरिए सामान बेचने की मंजूरी होगी। कर्मचारी के पास अपने संस्थान की ओर से दिया गया वैलिड आईकार्ड होना जरूरी है। जिस तरह से बाजार में दूसरी दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की इजाजत दी गई है, उसी तरह से शराब की दुकानें भी ऑड-ईवन के आधार पर खुल सकेंगी।

7 जून से क्या- क्या खुलेगा, एक नजर

बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स (ऑड-ईवन आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक)

स्टैंडअलोन दुकानें और पास-पड़ोस की दुकान रोजाना खुलेंगी। समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक का ही होगा

प्राइवेट दफ्तर अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे

सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे। क्लास-1 अफसर 100 फीसदी और बाकी 50 फीसदी स्टाफ को बुलाया जाएगा। आवश्यक सेवाओं के सौ फीसदी स्टाफ आएंगे

मेट्रो चलेगी लेकिन आधी सीटों पर ही बैठ पाएंगे पैसेंजर्स

ई-कॉमर्स कंपनियां घर पर सामान डिलिवर कर सकेंगी