Hindi News

indianarrative

Delhi Unlock: दिल्ली अनलॉक होनी शुरू, देखें सोमवार से क्या-क्या खुलेगा, कब से चलेगी दिल्ली मेट्रो- देखें रिपोर्ट

Image Courtesy Google

राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के नए केस बेहद कम हो गए हैं। दूसरी लहर में जब कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा तो दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था, लेकिन कोविड-19संक्रमण पर काबू पाने के बाद केजरीवाल ने अनलॉक लगाने का घोषणा कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक होगी। राजधानी में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं, दिल्ली के लोगों ने एक महीने में कोरोना की इस वेव पर भी काबू पा लिया है। पिछले 24घंटे में 1.5प्रतिशत संक्रमण दर और करीब 1100केस आए हैं। धीरे-धीरे रोज केस कम हो रहे हैं।

दिल्ली सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के वक्त हमने जो कोविड सेंटर बनाए थे अब उनमें भी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अब ये समय है कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक हो। वरना कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बना कर चलना है कि कोरोना भी न बढ़े और आर्थिक गतिविधियों को भी चलाने की कोशिश करनी हैं।

कब से चलेगी मेट्रो

सोमवार(31मई) को सुबह 5.00बजे तक ये लॉकडाउन है। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लॉक डाउन हटाने की प्रक्रिया की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहने पर ही मेट्रो के संचालन पर ध्यान दिया जाएगा। लेकिन इस बार मेट्रो में पहले से ज्यादा सख्ती रहेगी। सोमावर से निर्माण और फैक्टरी गतिविधियों को खोला जाएगा। हफ्ता दर हफ्ता जनता के सुझाव और एक्सपर्ट की राय के आधार पर धीरे-धीरे खोलेंगे दिल्ली। अगर बीच में ऐसा लगता है कि इससे दिल्ली में फिर से केस बढ़ रहे हैं तो हमें अनलॉक की प्रक्रिया को रोकना पड़ेगा।दिल्ली सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना नियमों का पालन करते रहे ताकी फिर से ये न फैले। अगर कोरोना दोबारा से बढ़ा तो हमारे पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, हम सभी को पूरी जिम्मेदारी से बर्ताव करना है ताकि हम अपनी दिल्ली और अपने देश को बचा सकें।