Hindi News

indianarrative

पहलवान सुशील कुमार को धमकी देने वाला 7 लाख का इनामी Kala Jatheri गिरफ्तार, जानिए कैसे केबल ऑपरेटर से बना गैंगस्टर

काला जठेड़ी

दिल्ली-हरियाणा का सबसे बड़ा गैंगस्टर काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धर दबोचा है। जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। दिल्ली के चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर काला काला जठेड़ी का नाम चर्चाओं में आया था। वो सागर धनखड़ का रिश्तेदार है। काला 7 लाख का इनामी बदमाश है। उसके उपर  दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं।

काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है। वह हरियाणा सोनीपत का रहने वाला है। उसके नाम के साथ जठेड़ी कब जुड़ गया ये तो पुलिस भी नहीं जानती। हालांकि पुलिस के पास उसकी और उसके गुर्गों की करतूतों की एक लंबी फेहरिस्त है। बताया जाता है कि काला जठेड़ी कभी दुबई तो कभी मलेशिया में बैठकर भारत में अपना गैंग चलाता था। शुरुआती दौर में काला जठेड़ी केबल ऑपरेटर का काम करता था। इसके बाद साल 2009 में जठेड़ी ने रोहतक में लूट के दौरान एक हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद साल 2010 में आपसी रंजिश के चलते उसने सोनीपत के गोहाना में उसने हत्या को अंजाम दिया था।

शुरुआत के दिनों में काला जठेड़ी झपटमारी, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था, लेकिन देखते ही देखते जठेड़ी ने अपनी गैंग बना लिया और बना लिया और जबरन उगाही करने के साथ-साथ, वो विवादित संपत्तियों में दखल देने लगा। आपको बता दें कि  गैंगस्टर काला जठेड़ी, फरवरी 2020 में फरीदाबाद से पुलिस हिरासत के दौरान फरार हो गया था। जब पुलिस उसे तलाश कर रही थी।