Hindi News

indianarrative

Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में मॉनसून की बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

Delhi Rain

दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूरी दिल्ली, सोनीपत, बावल, रेवाड़ी, नरोरा, देबाई, अनूपशहर, जहांगीराबाद, मथुरा, मोदनगर, मेरठ, लक्ष्णगढ़, अलवर, तिजारा के अलग-अलग इलाकों में 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसी के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में एक जुलाई को पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस, दो जुलाई को 41.3 डिग्री सेल्सियस और सात जुलाई को 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी की घोषणा तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो।

आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम छह बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 था।