Hindi News

indianarrative

Delhi Weekend Curfew: कर्फ्यू में बेवजह निकले बाहर तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

कर्फ्यू में बेवजह निकले बाहर तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां तक पिछले 24 घंटे में जो मामले सामने आए हैं, उस आंकडे के हिसाब से राजधानी में देश के सबसे ज्यादा मामले हैं। मुंबई को भी दिल्ली ने पीछे छोड़ दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले के देखते हुए आप सरकार ने विकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा है कि जो भी बेवजह बाहर घूमता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी में पुलिस कर्फ्यू के दौरान भी पेट्रोलिंग में लगी रहेगी। जब कोई भी शख्स ये नहीं साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए बाहर जा रहा है, उसको जाने नहीं दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कमिश्न ने कहा कि जो भी व्यक्ति कर्फ्यू के नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा गया उसको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्फ्यू के दौरान भी पेट्रोलिंग में लगी रहेगी। बेवजह बाहर निकलने वालों पर नजर रखी जाएगी। बिना जरूरी काम बाहर जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं होगी।

 

बताते चलें कि, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया था कि शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, जिम, स्पा यह सभी बंद रहेंगे। हालांकि, जिन लोगों को कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम होगा उन्हे कर्फ्यू पास दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपके पास वाजिब कारण होना चाहिए और बाहर निकलने के लिए आपको ई पास बनवाने होंगे।