Hindi News

indianarrative

Gurmeet Ram Rahim: आसाराम बापू के बाद डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम भी कोरोना के शिकंजे में, सांस लेने में दिक्कत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी कोरोना जांच हुई तो पॉजिटिव आई। फिलहाल उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, हनीप्रीत को जैसे ही पता चला वो राम रहीम से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंच गई।

रोहतक की सुनारिया जेल में बलात्कार और हत्या के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ऩे 3 जून को पेट दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उसका रोहतक PGIMS अस्पताल में बृहस्पतिवार को मेडिकल चेकअप हुआ। इस दौरान राम रहीम ने PGIMS रोहतक में कोविड टेस्ट कराने से मना कर दिया था। राम रहीम को रविवार को आगे की जांच के लिए भारी पुलिस सुरक्षा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो पता चला कि वह कोविड-पॉजिटिव है।

नहीं हो पाई थी सभी टेस्टिंग

सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने कहा है कि कि PGIMS रोहतक में राम रहीम की स्थिति से संबंधित सभी जांच नहीं हो सकीं। जब इस बारे में एक बड़े सरकारी अस्पताल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस समय कोविड-19 स्थिति के कारण परीक्षण नहीं किए जा रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, बाद में, जेल अधिकारियों को यह सुझाव दिया गया कि ये टेस्टिंग मेदांता अस्पताल में कराया जा सकता है, जिसके बाद राम रहीम को मेदांता अस्पताल ले जाने की अनुमति दी गई।