Hindi News

indianarrative

अंतरराष्ट्रीय सीमा से लोगों का पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, CDS बिपिन रावत बोले-सीमा क्षेत्र में विकास करने की जरूरत

CDS Bipin rawat

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर स्थित गांवों से हो रहा पलायन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर स्थित गांवों से हो रहा पलायन देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमा क्षेत्र में सुविधाओं का विकास करने की जरूरत है। उन्होंने सीमा पर और पुलिस चौकियों की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में सेना इनर लाइन को खिसकाने पर विचार कर रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

मंगलवार को जनरल बिपिन रावत पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड की भूमिका विषय पर विचार रखे। पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से हो रहा पलायन चिंता का विषय है। यह तभी रुक सकता है जब वहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएं।

साथ कोरोना के बढ़ते मामले पर जनरल बिपिन रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आश्वस्त किया कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरत पड़ी तो सेना के अस्पतालों में भी आम लोगों का इलाज किया जाएगा।