Hindi News

indianarrative

‘दाऊद इब्राहिम के गैंग से है नवाब मलिक के लिंक’, देवेंद्र फडणवीस का विस्फोटक खुलासा

'दाऊद इब्राहिम के गैंग से है नवाब मलिक के लिंक'

दवेंद्र फणडवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़े आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक पर काउंटर अटैक करते हुए देवेन्द्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक के बेटे का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक है। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक से सवाल किया कि उनके परिवार ने आखिर मुंबई हमले के दोषियों से जमीन क्यों खरीदी। उन्होंने कहा कि मलिक की कंपनी ने उन लोगों से जमीन खरीदी है जो 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हैं। यह जमीन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है।

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दस्तावेज भी दिखाए। कहा कि वे ये दस्तावेज NCP प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने घोषणा की थी कि कुछ चीजें आप सबके सामने लाऊंगा। थोड़ा समय लगा। लेकिन मैं जो बता रहा हूं वो ना सलीम-जावेद की स्टोरी है, ना पिक्चर की स्टोरी है। यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। 1993 के बम ब्लास्ट से जुड़ा आरोपी शाह वली खान पर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में काम कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका में बम कहां रखा जाए इसकी साजिश में वह लिप्त था। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरा गया उसमें सरदार शाह वली खान शामिल था।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दूसरा शख्स है मोहम्मद सलीम पटेल। यह दाऊद इब्राहिम का आदमी है। यह दाऊद की बहन हसीना पारकर का ड्राइवर था। हसीना पारकर जब अरेस्ट हुई तो, उनके साथ सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था। दाऊद के फरार होने के बाद हसीना पारकर के नाम पर संपत्तियां सलीम पटेल के नाम पर जमा होती थी। पॉवर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के नाम  हुआ करती थी।यानी दाऊद के बाद सलीम पटेल ही वसूली किया जाता था।सलीम पटेल हसीना पारकर का सबसे खास आदमी है।

देवेंद्र फडणववीस ने आगे कहा, कुर्ला में एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन यानी एक लाख तेइस हजार स्क्वायर फुट की जमीन है। सलीम पटेल और सरदार शाह वली खान ने मिल कर इस जमीन की बिक्री की है। सॉलीडस इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को यह जमीन बेची गई है। यह जमीन नवाब मलिक के परिवार से संबंधित है। यह जमीन सिर्फ 30 लाख में बेची गई है। पेमेंट सिर्फ 20 लाख रुपए हुए। जबकि  इस जमीन का मार्केट वैल्यू साढ़े तीन करोड़ रुपए है, लेकिन नवाब मलिक और उनके परिवार ने यह जमीन 20 लाख रुपए में खरीदी।

इस बीच नवाब मलिक लगातार NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नए-नए आरोप मढ़ रहे हैं। अब वानखेड़े परिवार ने पलटवार करते हुए उन पर SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ FIR दर्ज कराने की मांग भी की गई है। इससे पहले वानखेड़े के परिवार ने मलिक पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 100 करोड़ का मानहानि केस ठोका है। इस पर उन्हें आज जवाब दाखिल करना है।