Hindi News

indianarrative

DGCA के सख्त निर्देशः फ्लाइट में मुंह से उतारा मास्क तो जहाज से उतारे जा सकते हो, एयर ट्रेवल पर लग सकता है बैन

covid 19 की गाइड लाइंस नहीं मानीं तो लग सकता हवाई यात्रा करने पर लग सकता है बैन

कोरोना गाइड लाइंस का अनुपालन न करना हवाई यात्रियों के लिए पड़ सकता है। डीजीसीए ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो लोग लापरवाही बरतेंगे और निर्देशों का पालन नहीं करेंगे  उनको डीबोर्ड किया जा सकता है और उन की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

DCGA ने कहा कि एयरपोर्ट में दाखिल होने से लेकर बाहर निकलने तक हर समय मास्‍क पहनना होगा। इसके अलावा, हवाई यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया तो भी प्‍लेन से उतार दिया जाएगा। DCGA ने कहा कि अगर कोई यात्री बार-बार नियमों का पालन नहीं करता तो उसे 'उपद्रवी यात्री' करार दे दिया जाएगा।

DCGA ने सर्कुलर में कहा गया कि हवाई यात्रा करने वाले कुछ यात्री कोविड-19प्रोटोकॉल्‍स का पालन नहीं करते हैं। मास्‍क ठीक से नहीं पहनते और सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो नहीं करते। DCGA के अनुसार, बार-बार देखा गया है कि यात्री एयरपोर्ट में घुसते समय ठीक से मास्‍क नहीं पहने रहते और न ही बार निकलते समय। एयरक्राफ्ट में बैठे रहकर भी कुछ यात्री कोविड नियमों को ठीक से फॉलो नहीं करते।

एयर ट्रेवल के दौरान हर वक्‍त यात्र‍ियों को मास्‍क पहने रहना होगा तथा सोशल डिस्‍टेंसिंग मेन्‍टेन करनी होगी। मास्‍क नाक के नीचे न किया जाए जबतक कोई अपवाद की स्थिति न हो।

एयरपोर्ट में एंट्री पॉइंट पर तैनात CISF या अन्‍य पुलिस कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बिना मास्‍क के अंदर न आ पाए। CASO और अन्‍य सुपरवाइजिंग अधिकारी इसे निजी तौर पर सुनिश्चित कराएं।

एयरपोर्ट डायरेक्‍टर/टर्मिनल मैनेजर यह जरूर सुनिश्चित करें कि यात्री एयरपोर्ट परिसर में हर समय ठीक से मास्‍क लगाए हों और सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो कर रहे हों। अगर कोई कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता तो उसे चेतावनी देने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया जाए। कानून के मुताबिक, ऐक्‍शन लिया जा सकता है।