Hindi News

indianarrative

SpiceJet पर DGCA की टेढ़ी नजर, 18 दिन में 8 फ्लाइट्स में गड़बड़ी, अभी पहला सबक, नहीं सुधरे तो लाइसेंस भी हो सकता है निरस्त

स्पाइसजेट पर कार्रवाई

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में लगातार आ रही गड़बड़ियों के परिणाम स्पाइस जेट को भुगतना पड़ गया है  एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने स्पाइसजेट की 50 फीसदी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। यानी कहा जाए तो डीजीसीए के इस आदेश से स्पाइसजेट को अगले करीब दो महीने तक स्पाइसजेट को आधी उड़ानों से ही अपना काम चलाना पड़ेगा। जिसके बाद उन यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं जो स्पाइजेट की फ्लाइट्स से यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक करा चुके हैं। डीजीसीए की यह व्यवस्था आज से ही लागू हो गई है। डीजीसीए ने यह भी कहा है कि इन आठ हफ्तों के दौरान एयरलाइन पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। जिससे स्पाइसजेट की मुश्किले काफी बढ़ाने वाली है, क्योंकि इस दौरान अगर कुछ गड़बड़ी हुई तो एयरलाइन पर और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

आखिर क्यों हुई कार्रवाई

पिछले18 दिनों के अंदर 8 बार स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी देखने को मिल गई थी। पहला मामला 5 जुलाई को उस वक्त सामने आया जब एक स्पाइसजेट विमान चीन जा रहा था लेकिन कोलकाता में उसकी इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई थी। क्यों कि विमान का वेदर रडार खराब हो गया था। इसी तरह 2 जुलाई को जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, क्योंकि उस फ्लाइट में 5000 फीट की ऊंचाई पर विमान से धुंआ निकलता देखा गया था। 12 जुलाई को ही स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान में विमान के अगले पहिए में खराबी आ गई थी।

स्पाइसजेट का बयान

डीजीसीए की कार्रवाई के बाद स्पाइसजेट के अधिकारी ने बताया कि यात्रा के सीजन के कारण, स्पाइसजेट ने अन्य एयरलाइनों की तरह अपने उड़ान संचालन को पहले ही रीशेड्यूल कर दिया था।  इसलिए, हमारे उड़ानों के संचालन पर बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आने वाले दिनों और हफ्तों में हमारी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।