इस वक्त स्पाइस जेट की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर है रही है। कहा जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से स्पाइट सेज की फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। विमान में लगभग 185 यात्री सार हैं। विमान में आग लगता देख पायलट को पहले समझ नहीं आया लेकिन, उन्हें अपनी सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह फ्लाइट को वापस लैंड कराया और सारे यात्रियों की जान बचा ली। यह बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन, पायलट के चलते इतने लोगों की जान बच गई।
खबरों की माने तो विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक पटना से उड़ने के बाद फुलवारी शरीफ के आसपास पायलट को यह आभास हो गया कि विमान में आग लगी है। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी विमान में आग लगने की जानकारी प्रशासन को दिया।
कोडवर्ड का कमाल,यात्रियों की बची जान ! आग देख एयर होस्टेस ने कहा पैन पैन!पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट SG-723 के इंजन नबर 1 में आग लगी. हालांकि पायलट को चिड़िया के टकराने की आवाज आई थी,पर उड़ान जारी रखा.आग देख एयर होस्टेस ने पैन पैन कहकर पायलट को सूचना दी. pic.twitter.com/FZDVLCKHjA
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) June 19, 2022
पायलट ने काफी मेहनत और हिम्मत से फ्लाइट को फिर से पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया। पटना के सभी पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया गया है। विमान के पास से आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सेफ हैं।