Hindi News

indianarrative

Lal Kila से आज जिसने सुना PM Modi को, उसका दिल बाग-बाग हो गया, आप भी देखें ऐसा क्या बोले पीएम मोदी

photo courtesy google

भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज के दिन ही भारत को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी। पीएम मोदी ने आज लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने 75वीं वर्षगांठ को सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है। उन्होंने अपने भाषण में पांच जरुरी बातें कही, क्या आपने इसपर ध्यान दिया।

आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं। बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं। अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है। गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं- पीएम मोदी

देश के हर गरीब हर व्यक्ति तक पोषण पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, जरूरी पोषण की कमी उनके विकास में बाधा बन जाती है, सरकार योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी- पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है। लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है- पीएम मोदी

हम गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं, गांव में एसएचजी से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं, प्रॉडक्ट्स को बड़ा बाजार मिले, इसके लिए सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी- पीएम मोदी

जब गरीब के बेटी, गरीब का बेटा मातृभाषा में पढ़कर प्रोफेशनल्स बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं- पीएम मोदी