Hindi News

indianarrative

दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन जैसी बसें!

दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन जैसी बसें!

भारत सरकार शहरों में प्रदूषण कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खर्च में कमी लाने के लिए लंदन बस मॉडल अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिकरण किया जा सकता है। अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट मे शामिल करने पर जोर दिया जायेगा। जिससे प्रदूषण कम होगा और ईंधन की भी बचत होगी।

गडकरी ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए लंदन बस मॉडल अपनाने की जरूरत है। उन्होंने बस ऑपरेटरों को डबल डेकर बस चलाने की सलाह दी है। गडकरी का माना है कि ऐसी बसों में आधुनिक सुविधाओं के इस्तेमाल से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।

गडकरी ने कहा कि रिन्यूबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल से कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी। कच्चे तेल के आयात में सरकार को काफी विदेशी मुद्रा गंवानी पड़ती है। जिसको बचाया जा सकेगा।

इससे पहले गडकरी ने मध्य प्रदेश को 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात देते हुए उम्मीद जताई कि कि चंबल एक्सप्रेस-वे ('अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस-वे') हाईवे में बदलेगा और पिछड़े क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी। गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 45 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह 45 परियोजनाएं लगभग साढ़े 11 हजार करोड़ की लागत की है। शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यक्षता की।.