सरकार ने घरेलू उड़ान की क्षमता को बढ़ा दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने इसकी घोषणा की है। पहले घरेलू फ्लाइट की क्षमता 50 फीसदी थी जिसे अब बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 31 जुलाई 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगा।
मंत्रालय ने आदेश की प्रति के साथ ट्वीट कर बताया ‘घरेलू हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के साथ घरेलू नागरिक उड्डयन क्षमता की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दी गई है। पिछले साल पूरे दो महीने तक देश में नियमित यात्री उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध के बाद मंत्रालय ने एक-तिहाई क्षमता के साथ घरेलू मार्गों पर यात्री उड़ानों की अनुमति दी थी। बाद में इस सीमा को बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया था।
डीजीसीए ने कुछ महीने पहले कहा था कि एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ फाइन लगाया जाना चाहिए। इसके बावजूद भी कोई यात्री प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो फिर उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।