Hindi News

indianarrative

SputnikV को मिली क्लियरेंस, हैदराबाद में लगी पहली डोज, जानें रूसी टीके की कीमत

Sputnik V

कोरोना लड़ाई में वैक्सीन सबसे अहम हथियार है। भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस महीने से रुसी वैक्सीन  Sputnik V को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा। इस वैक्सीन को आज जरुरी क्लियरेंस मिल गई है। Sputnik V की पहली डोज डॉ। रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विस के ग्लोबल हेड दीपक सापरा को दी गई है। रूसी स्पुतनिक (Sputnik V) कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ। रेड्डीज लेबारेटरीज ने यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि इस टीके को हैदराबाद की डा। रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है। भारत में फिलहाल स्पूतनिक-V  वैक्सीन की 1।50 लाख डोज उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक देश में Sputnik V का निर्माण जुलाई से शुरू हो जाएगा। इससे पहले नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि अगले हफ्ते से Sputnik V वैक्सीन देश में उपलब्ध हो जाएगी और जुलाई से भारत में भी इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया था कि अगले 5 महीनों में Sputnik V की 2 बिलियन डोज उपलब्ध होंगी।

गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसट लगेगा। यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगी।

यहां बताना जरूरी है कि भारत में अब तक दो टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के साथ टीकारण अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार इन दोनों टीकों को 250 रुपए में खरीदती है। हालांकि, कोविशील्ड और कोवैक्सीन ने प्राइवेट अस्पतालों और खुले बाजार के लिए अपनी वैक्सीन की अलग कीमत रखी है। केंद्र सरकार ने 1 मई से वैक्सीन कंपनियों को राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को भी टीके की बिक्री की अनुमति दे दी है। देश में टीके का उत्पादन कर रहीं कंपनियां 50 फीसदी टीका केंद्र सरकार को देंगी तो 50 फीसदी टीका राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को बेच सकती हैं।