Hindi News

indianarrative

DRDO की 2DG कैसे करेगी कोरोना का खात्मा ?, क्या होगी इसकी कीमत और साइड इफेक्‍ट्स, जानिए दवा से जुड़ी सभी जानकारी

photo courtesy Google

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई एंटी-कोविड मेडिसन 2 डीजी लोगों के लिए राहत बनकर आया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस दवा की पहली खेप को रिलीज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज़ लैब में 2 डीजी की 10 हजार डोज बनकर तैयार है। '2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़' यानी 2डीजी दवा अब लोगों को एक पाउडर के रूप में उपलब्‍ध होगी। पिछले साल जब भारत में कोविड-19 की पहली लहर की शुरुआत हुई थी, तभी से वैज्ञानिकों ने इसपर काम शुरू कर दिया था।

2डीजी को लेकर किए गए सभी ट्रायल सफल रहे। इसके बाद रक्षा मंत्रालय से इसे मंजूरी मिल सकी। चलिए, आपको बताते है कि आखिर ये दवा कोरोना के खिलाफ कैसे काम करती है ?- यह दवा काफी हद तक ग्‍लूकोज जैसी है, लेकिन ग्‍लूकोज नहीं है। वायरस शरीर में पहुंचते ही अपनी कॉपीज बनाना शुरू कर देता है, इसके लिए उसे ताकत चाहिए होती है जो ग्‍लूकोज से मिलती है। जब यह दवा दी जाएगी तो वायरस इस ग्‍लूकोज एनालॉग को लेगा और उसी में फंस जाएगा। नतीजा यह होगा कि वायरस अपनी कॉपीज नहीं बना पाएगा यानी उसकी ग्रोथ रुक जाएगी।

आपको बता दें कि ये दवा एक सैशे के रूप में उपलब्‍ध होगी। जैसे आप ओआरएस को पानी में घोलकर पीते है, वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे। यह दवा दिन में दो बार लेनी होगी। कोविड-19 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के लिए 5 से 7 दिन तक ये दवा देनी पड़ सकती है। कीमत की बात करें तो एक सैशे की कीमत 500 से 600 रुपये के बीच हो सकती है। आज से ही ये दवा आम जनता के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी। सरकार इसके उत्‍पादन को तेजी से बढ़ाने पर काम करेगी ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा मरीजों तक इसकी पहुंच हो सके।

कुछ लोगों के मन में दवा के साइड इफेक्‍ट्स को लेकर सवाल भी उठ रहे है। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि ट्रायल के दौरान, सामान्‍य और गंभीर मरीजों को यह दवा दी गई थी। सभी मरीजों को इस दवा से फायदा ही हुआ, किसी पर किसी तरह की शिकायत देखने को नहीं मिला यानी कहा जा सकता है कि इस दवा का कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है।