Hindi News

indianarrative

बिना पायलट के उड़ने वाले खतरनाक विमान का DRDO ने किया सफल परीक्षण, इन दो मुल्कों के छूटे पसीने

DRDO ने बनाया बिना पायलट के उड़ने वाला विमान

भारत इस वक्त अपनी सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा सतर्क है और आए दिन इसपर काम कर रहा है। नई-नई तकनीक को अपने सुरक्षा बेड़े में शामिल कर रहा है। साथ ही नए मिसाइल, रॉकेट, आधुनिक कैमरे, बंदूक इत्यादि को लेकर लगातार काम कर रहा है। पिछले कुछ सालों में भारत की डिफेंस काफी मजबूत हुई है, जिसके चलते भारतीय सेना सीमा पर चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब भारत ने एक ऐसा विमान बनाया है जो बिना पायलट के उड़ान भरेगा। दरअसल, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को अत्याधुनिक मानव रहित विमान के विकास में एक बड़ी कामयाबी मिली है।

DRDO ने ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। बिना पायलट के उड़ने वाले इस विमान ने इस दौरान उड़ने से लेकर उतरने तक का सारा काम खुद अंजाम दिया। अपने एक बयान में डीआरडीओ ने बताया कि यह अभ्यास शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में किया गया। एक समाचार एजेंसी की माने तो, डीआरडीओ ने बयान में कहा कि एयरक्राफ्ट की उड़ान काफी अच्छी रही। यह उड़ान पूरी तरह से स्वचालित थी। इस दौरान टेक-ऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और आसानी से टचडाउन शामिल है। यह उड़ान भविष्य के मानव रहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण तकनीक को हासिल करने के मामले में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह इस तरह की सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

डीआरडीओ अधिकारियों के मुताबिक, इस यूएवी का डिजाइन डीआरडीओ के तहत बेंगलुरु में एक प्रमुख रिसर्च लैब वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) ने तैयार किया है। इसका विकास भी एडीई की तरफ से किया गया है। ये एक छोटा मानव रहित विमान है। इसमें टर्बोफैन इंजन लगा है। इसमें लगे एयरफ्रेम और यहां तक कि निचला ढांचा, पहिए, फ्लाइट कंट्रोल और वैमानिकी सिस्टम भारत में ही तैयार किए गए हैं। इस कामयाबी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि, चित्रदुर्ग एटीआर की तरफ से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान पर बधाई। ऑटोनोमस विमान तैयार करने की दिशा में ये एक बड़ी उपलब्धि है। इससे महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के निर्माण के मामले में आत्मनिर्भर भारत अभियान का मार्ग प्रशस्त होगा।