Hindi News

indianarrative

दिल्ली-NCR में फिर से आया भूकंप, एक हफ्ते में तीसरी बार लगे झटके

दिल्ली एनसीआर में भूकंप से झटके

राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के मुताबिक, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। भूकंप का केंद्र नई दिल्‍ली से 2.8-8 किलोमीटर उत्‍तर-पश्चिम में था। इससे पहले, 26 जनवरी को साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली में झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 1.9 थी। दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली में ही 22 जनवरी को भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था।

NCS की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दिल्‍ली या उसके 200 किलोमीटर के दायरे में पिछले साल कुल 51 छोटे-मध्‍यम तीव्रता के भूकंप आए थे। पिछले महीने, क्रिसमस की सुबह भी 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले, 17 दिसंबर को भी दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों ने झटके महसूस किए थे। तब रिक्‍टर स्‍केल तीव्रता 4.2 दिखा रहा था।