Hindi News

indianarrative

Earthquake: भूकंप के झटकों से कई बार हिली अंडमान-निकोबार की धरती, 5.0 रही तीव्रता

भूकंप के झटकों से कई बार हिली अंडमान-निकोबार की धरती

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल उठा। पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर ESE में लगभग सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिम्मोलॉजी की ओर से इसकी जानकारी दी गई  है। इससे पहले सुबह 2.54 बते पोर्टब्लेयर से 244 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में भी 4.4 तीव्रता का झटका लगा था।

एनसीएस के अनुसार, द्वीप पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। पोर्टब्लेयर के 244 किमी दक्षिण पूर्व में 2.34 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप, 2.13 बजे 4.4 मीटर कैंपबेल खाड़ी के 251 किमी एनएनई, 1.48 बजे 1.48 मीटर पोर्टब्लेयर, एनसीएस शो के 261 किमी एसई में भूकंप आया।

बता दें कि इससे पूर्व सोमवार की दोपहर को भी बंगाल की खाड़ी में स्थित भारतीय द्वीर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। दोपहर करीब 3 बजकर 2 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीट दक्षिण पूर्व में यह भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी। इसके साथ ही जम्मजू कश्मीर के डोडा जिले में भी 3.2 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। डोडा में दोपहर 12.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए।