Hindi News

indianarrative

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, भू विज्ञानियों के माथे पर चिंता की लकीरें

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, भू विज्ञानियों के माथे पर चिंता की लकीरें

कड़कड़ाती सर्दी के बीच दिल्ली एनसीआर के लोगों को भूकंप के झटके (Earthquake) भी झेलने पड़े। देर रात आए भूकंप से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। इस भूकंप का असर इतना तेज था कि लोग घर-बार छोड़ सड़को की ओर दौड़ पड़े। बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से आम लोगों में ही नहीं बल्कि भू-वैज्ञानिकों में भी चिंता बढ़ गई है। डर और चिंता कारण यह है कि भूकंप के यह झटके (Earthquake) एक साथ नहीं बल्कि अलग-्अलग राज्यों में अलग-्अलग समय पर आ रहे हैं। इस साल में भूकंप के झटकों की एक लंबी श्रंखला बन चुकी है। बीते 24 घण्टों के दौरान भी दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान और मणिपुर में भी भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए हैं।

<span style="color: #000080;"><a style="color: #000080;" href="https://en.wikipedia.org/wiki/Delhi"><strong>दिल्ली</strong></a></span> एनसीआर में लगभग बीती रात  11.46 मिनट पर भूकंप के झटके(Earthquake) महसूस किए गए। लोगों ने झटकों को महसूस किया और लोग घरों से बाहर निकल गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। <a href="https://hindi.indianarrative.com/krishi/know-how-mount-everest-got-3-feet-higher-endorsed-by-both-nepal-and-china-20885.html"><span style="color: #000080;"><strong>भूकंप</strong></span></a> का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है। इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
<h4>राजस्थान की धरती भी हिली</h4>
राजस्थान के सीकर जिले में भी गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूंकप की तीव्रता 3.0 रेक्टयर मापी गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय  के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने भी पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार इस भूंकप का लेटिट्यूट नार्थ साइड में 27.40 और लॉगिट्यूट ईस्ट दिशा में 75.43 मापा गया है।
<h4>मणिपुर भी थर्राया</h4>
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार रात को ही मणिपुर के मोईरंग के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोइरंग,मणिपुर से 38 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 10:03 PM बजे सतह से 36 किलोमीटर की गहराई में आया।.