Hindi News

indianarrative

Earthquake: सुबह-सुबह दो राज्यों में भूकंप के झटके, बीकानेर में रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake

देश के दो अलग-अलग कोनों में पिछले कुछ घंटों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसमें राजस्थान के बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है। इसके अलावा मेघालय  में भी भूकंप के झटके लगे। नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है। जिस वक्त भूकंप आया ज्यादा तर लोग घरों में सो रहे थे।

 

इससे पहले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह 2:10 मिनट पर भूकंप आया था। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी।

देश में हर दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। गुजरात के राजकोट में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार तड़के 3:37 बजे भूकंप के झटके से राजकोट के दक्षिणी इलाके में धरती कांपी। राहत की बात ये रही कि भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।