Hindi News

indianarrative

लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

Earthquake

लद्दाख (Ladakh) में आज सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। अभी तक इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले महीने 18 फरवरी को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और गहराई करीब 200 किलोमीटर दर्ज की गई थी

बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के लद्दाख भूकंप से कांप गया। लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सुबह जब अपने घरों में सो रहे थे, तब भूकंप (Earthquake) ने सबको हिला दिया। भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भूकंप की वजह से सीलिंग फैन और अन्य सामान हिलता हुआ दिखाई दिया।