Hindi News

indianarrative

Delhi’s Punjabi Bagh Earthquake: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

photo courtesy Google

दिल्ली के पंजाबी बाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिसमोलॉजी की मानेंतो भूकंप रविवार दोपहर 12.02 मिनट पर पंजाबी बाग इलाके में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के उत्तरपश्चिम में 8 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 रही। ये भूकंप धरती की सतह से 7 किलोमीटर नीचे आया। इस संबंध में अभी और जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पांगिन इलाके में रात करीब 1 बजकर 2 मिनट पर 3.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं मणिपुर के शिरुई गांव में भी 3.6 की तीव्रता के साथ रात 1.22 बजे भूकंप के झटके आए थे।ऐसे ही शुक्रवार देर रात भी असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पीटीआई के अनुसार शुक्रवार रात आया भूकंप पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में पांचवां भूकंप था। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

असम के अलावा शुक्रवार को मणिपुर के चंदेल जिले में भी तीन तीव्रता का भूकंप आया और 2.6 तीव्रता का एक अन्य भूकंप भी आया जिसका केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में था। किसी भी भूकंप में जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे।