Hindi News

indianarrative

Indian Railways Cancelled Trains: चक्रवाती तूफान YAAS का दिखा असर, रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains

चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब चक्रवात यास (Cyclone YAAS) का असर परिवहन सेवाओं पर दिख रहा है। रेलवे ने इस चक्रवात के चलते रविवार को 25 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इन सभी ट्रेनों का परिचालन 24 से लेकर 29 मई तक बंद रहेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि चक्रवात यास के 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदलने और 26 मई को ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना है। इस तूफान का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह जैसे राज्यों पर रहने की संभावना है। देखिए किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

 

ये ट्रेनें 24 मई 2021 से रहेंगी कैंसिल

ये ट्रेनें 24 मई 2021 से रहेंगी कैंसिल- गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट (02510) 24 और 25 मई, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर (05228), एर्णाकुलम-पटना 24 और 25 मई, न्यू तिनसुकिया-तामब्रम (05930)

ये ट्रेनें 25 मई 2021 से रहेंगी कैंसिल– त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर (02507), पटना जंक्शन-पुरी (08450), केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया (02249), केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया (02249)

ये ट्रेनें 26 मई 2021 से रहेंगी कैंसिल– जसीडीह-तामब्रम (02376), कामख्या-यशवंतपुर (02552), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी (02611), भागलपुर-यशवंतपुर (02254)

ये ट्रेनें 26 मई 2021 से रहेंगी कैंसिल- पुरी-जयनगर (08419) बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी (02509) 27 और 28 मई।

बताते चलें कि, इससे पहले शनिवार को भी रेलवे ने इस चक्रवात के चलते 14 ट्रेनों को कुछ दिन के लिए रद्द करने का फैसला लिया था। इन ट्रेनों में अधिकतर हावड़ा से चलने वाली ट्रेनें हैं।