कोरोना वायरस की चपेट में क्या आम क्या खास सभी लोग आ रहे हैं। अब कोरोना की चपेट में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं। दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। खास बात है कि संक्रमण के दौर भी दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी काम जारी रखा है। फिलहाल दोनों अधिकारी होम क्वारंटीन हैं और घर से ही वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि बंगाल में फिलहाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और अभी तीन चरण के मतदान बाकी हैं। ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता जताते हुए बाकी के चुनाव एक चरण में ही कराने की मांग की थी। हालांकि महामारी से जुड़ी तमाम परेशानियों के बीच लगातार आयोग अपने अधिकारियो से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में बना हुआ है। फिलहाल पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का मतदान बाकी है।
देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है।