Hindi News

indianarrative

यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात, सस्ता होगा ट्रेन में एसी का सफर, जानें अब कितना देना होगा किराया

यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात, सस्ता होगा ट्रेन में एसी का सफर

रेलवे ट्रेन की एयर कंडीशन्ड बोगियों के दाम घटाने जा रही है। एसी थ्री टायर इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए किराया लगभग तय कर दिया गया है। अब सामान्य एसी-3 टायर की तुलना में यह 8 फीसदी सस्‍ता होगा। प्रीमियम सुविधाओं से लैस इस नई श्रेणी के एसी कोचेस में यात्रा मजेदार होगा। रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (आईपी) राजेश दत्त वाजपेयी ने यह जानकारी दी है।

राजेश दत्त वाजपेयी ने कहा, उत्पादन में तेजी आने पर इन नए डिब्बों को विभिन्न मेल/एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। बहरहाल रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई गई है कि Economy AC 3-tier Coaches में सफर करने की सुविधा यात्रियों को अगले महीने से मिल सकती है। खबर है कि  पहला इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच उत्तर मध्य रेलवे के तहत स्पेशल ट्रेन 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा और सितंबर से रन करने लगेगा।

भारतीय रेलवे ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले इकोनॉमी एसी 3 टायर कोच का इनॉग्रेशन करते हुए इसे दुनिया में “अपनी श्रेणी की सबसे सस्ती” वातानुकूलित ट्रेन यात्रा करार दिया ​था। टीओआई ने रेल मंत्रालय के एक सर्कुलर के अनुसार लिखा है कि नए इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में बर्थ का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा। 300 किलोमीटर तक की यात्रा का बेस फेयर यानी मूल किराया 440 रुपये होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ जाएगा।