चूहे की तरह पाकिस्तानी सेना के बिल में छुपे बैठे अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहीम को बाहर निकालने के लिए भारतीय एजेंसियां सक्रिए हो गई हैं। चूंकि दाउद पाकिस्तान की शरण में हैं इसलिए वहां तो कोवर्ट ऑपरेशन की जरूरत होगी। चूंकि कोवर्ट ऑपरेशन में रिस्क बहुत है इसलिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसा तरीका निकाला है जिससे चोट मुंबई में होगी और दर्द दाउद इब्राहीम को होगा और वो बिल से निकल कर बाहर आएगा ही आएगा।
संभवतः इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कई जगहों पर छापेमारी की है। अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारेगएहैं। इस दौरान ईडी के अधिकारी दऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के घरपर छापे मारे। इस दौरान हसीना पार्कर की अवैध गतिविधियों और उसकी संपत्तियों की जानकारी मिली है।
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबितमहाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि हसीना पार्कर की अवैध गतिविधियों से एक जाने-माने नेता की मिलीभगत भी पाई गई है। ईडी ने इस नेता के घर और प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है।
ईडी कोपिछले दिनों कुछ ऐसी जानकारियां मिलीं थीं जिनसे मनीलॉडरिंग के अपराध की पुष्टि हो रही थी। ऐसीखुफिया जानकारीके आधार परराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एफआईआर भी दर्ज की है। ईडी की छापेमार कार्रवाई एनआईए की कार्रवाई का ही हिस्सा माना जा रहा है।