Hindi News

indianarrative

सीरम इंस्टीट्यूट में आग बुझाने की कोशिश जारी, 5 कर्मचारियों की मौत

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग। (फोटो...गूगल)

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में आग बुझाने की कोशिश जारी है। यहां 15 दमकल लगे हुए हैं। हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है। आग लगने से इंस्टीट्यूट को हुए कुल नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं है।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसहादसेकोरोना वायरस की वैक्सीन पर कोई खतरा नहीं है। आपको बता दें कि आग कंपनीके निर्माणाधीन और नए प्लांट में लगी है। वहां सेकोरोना वैक्सीन बनाने वाला प्लांट काफी दूर है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का मंजरी प्लांट गेट नंबर-1 पर स्थित है। जहां हादसा हुआ है और जिस प्लांट में कोरोना की वैक्सीन बन रही है, वह गेट नंबर- 3, 4 और 5 पर मौजूद है। यहीं स्थित प्लांट में कोरोना वैक्सीन का निर्माण और भंडारण किया जाता है। बताया गया कि यह तीनों गेट हादसे वाली जगह से एकदम उल्टी दिशा में हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन टीबी की बीमारी में काम आने वाली बीसीजी वैक्सीन को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, मंजरी प्लांट में बीसीजी का ज्यादा स्टॉक नहीं था, इसकी वजह से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है। यहां बनने वाली वैक्सीन के सबसे ज्यादा डोज दुनिया भर में बेचे जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, 1.5 बिलियन से भी ज्यादा वैक्सीन के डोज दुनिया भर में सीरम इंस्टिट्यूट से बिकने के लिए जाते हैं। इनमें पोलियो, आर-हिपेटाइटिस बी, टिटनस, डिप्थीरिया, टीबी आदि बीमारियों के वैक्सीन शामिल हैं।