कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, विशेषज्ञों की माने तो अब तीसरी लहर के लिए तैयार रहना पड़ेगा। यही वजह है की कावड़ यात्रा रद्द कर दिया गया और अब बकरीद को भी लेकर सरकार सख्त हो गई है। 21 जुलई को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के पर्व पर राज्य में इससे संबंधित सभी आवश्यक प्रबंख किए जाएं।
बकरीद पर्व के दौरान कोरोना नियमों का विशेष तौर तौर पर पालन कराए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, कि कोरोना महामारी को देखते हुए एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हो। साथ ही सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही है कि बकरीद के मौके पर किसी भी गोवंश, ऊंट अथवा अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो।
सीएम योगी ने अपने दिए दिशा-निर्देश में कहा कि, बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों या निजी परिसरों का ही उपयोग करे। साथ ही सरकार ने कोरोना महामारी को ध्यान दिलाते हुए लोगों से अपील की है कि पर्व मनाते समय मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे और सरकार द्वारा लागू कोविड नियम का सभी पालन करे।
बता दें कि दिल्ली जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने बगरीद को 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही देशभर में ईद को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। बकरीद को मीठी ईद के 70 दिनों बाद मनाया जाता है।