Hindi News

indianarrative

ममता बनर्जी पर कथित हमले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, देखें कौन-कौन से अफसर नपे

ममता बनर्जी पर कथित हमला, ईसी ने की बड़ी कार्रवाई

नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने का खामियाजा डीएम एसपी के साथ ही ममता बनर्जी सिक्योरिटी डायरेक्टर को भुगतना पड़ा है। चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट आने के बाद आईपीएस विवेक सहाय को डायरेक्टर सिक्योरिटी के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके अलावा डीएम विभु गोयल को हटाकर स्मिता पाण्डेय को  पूर्व मेदिनीपुर का डीएम बनाया है।  चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी के साथ बातचीत करें और जल्द से जल्द एक नए डायरेक्टर सिक्योरिटी की नियुक्ति करें।

पूर्व मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश का भी तबादला कर दिया है। उनकी जगह अब सुनील कुमार लेंगे। प्रवीण के खिलाफ भी सुरक्षा में चूक के आरोप तय होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ घटी घटना मामले पर जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसकी जांच अगले 15दिन में पूरी कर केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी दें।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके साथ ही स्टार कैंपेनर की सुरक्षा को लेकर भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस संवेदनशील माहौल में उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पूरी तरह से पालन किया जाए। इसके अलावा अगर उनको चुनावी सभा या रैली करने की अनुमति दी जा रही है, तो उस दौरान भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। जरूरत पड़ने पर उनको बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी दी जाए।

चुनाव आयोग ने इसके साथ ही पंजाब के पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस अनिल कुमार शर्मा को स्पेशल पुलिस ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया। जो पहले से ही नियुक्त स्पेशल पुलिस ऑब्ज़र्वर विवेक दुबे के साथ मिलकर काम करेंगे।

सबके बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने उन सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया है, जहां पर आगे कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा कि स्टार कैंपेनर और जेड प्लस सुरक्षा पाए नेताओं की सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उनके लिए वह सभी प्रोटोकॉल फॉलो करने चाहिए, जो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।