Hindi News

indianarrative

Attack on Mamata Banerjee Latest News, नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले का कोई सबूत नहीं- चुनाव आयोग

Attack on Mamata Banerjee EC Observers ने कहा वो एक हादसा था हमला नहीं

श्चिम बंगाल के चुनावों में मतदान से पहले ही नतीजे टीएमसी के खिलाफ जाते दिखाई दे रहे हैं। नंदीग्राम की पुलिस, और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय और अब चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर किसी भी हमले से इंकार किया है। पर्यवेक्षकों ने कहा है 11 तारीख की शाम को नंदीग्राम में जो हुआ वो एक हादसा था वो ममता बनर्जी पर हमला नहीं था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़े सुरक्षा घेरे में थी। और उस घेरे को तोड़कर ममता बनर्जी तक पहुंचना संभव नहीं है।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता संजय शर्मा ने एक टीवी चैनल पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच को सतही तौर पर रफा-दफा नहीं किया जा सकता। इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस इस घटना को हमला करार दिया और 4-5 लोगों ने भीड़ के बीच उन पर हमला किया। हालांकि, ममता बनर्जी का एक बयान और आया था कि भीड़ के प्रेशर की वजह से उनका पैर पिच गया। इसके बाद फिर एक के बाद एक ममता बनर्जी और टीएमसी के अन्य नेताओं के बयान आए और कहा गया कि ममता बनर्जी पर हमला एक सोची-समझी साजिश है।