Hindi News

indianarrative

जेवर एयरपोर्ट को लेकर योगी सरकार को मेगा प्लान, इलेक्ट्रॉनिक सिटी के साथ मल्टेनेशनल कंपनियों का लगेगा प्लांट

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोएड़ा में तेजी से विकाश कार्य कर रही है। नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर तेजी से कई निर्माण कार्य हो रहे हैं। सरकार ने एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और टॉय पार्क जैसी तमाम बड़ी योजनाएं शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक एसेसीरीज के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित करने जा रही है। प्रदेश के एमएसएमई, निर्यात और निवेश मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यमुना प्राधिकरण के अफसरों और इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन (आईसीईए) के साथ बैठक की।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ। अरुण वीर सिंह ने बताया यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज कंपनियों के लिए विशेष तौर पर एक इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित किया जाएगा इस बार को सेक्टर 14 या फिर सेक्टर 10 में शुरू किए जाने की योजना है। इस पार्क के विकसित होने से प्राधिकरण क्षेत्र में न केवल निवेश आएगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।  वहीं यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ।अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस पार्क के लिए सेक्टर-24ए या सेक्टर-10 में जमीन दी जाएगी। उन्होंने इसका प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा और इस पर जल्द निर्णय लेने की बात कही गई है।

नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पास बनने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी में करीब 50 करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है ये इलेक्ट्रॉनिक सिटी 250 एकड़  में बसाई जाएगी। यहां मोबाइल, टीवी और तमाम दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां आएंगी। 

Gold Price: 10,000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता चाहिए Gold तो पढ़े यह खबर, देखिए आज का भाव