Hindi News

indianarrative

JIO को टक्कर देने अगले साल भारत आ रही है एलन मस्क की कंपनी Starlink, शुरू हुई प्री-बुकिंग

Elon musk

भारत में मुकेश अंबानी सबसे धनी व्यक्ति हैं। भारत में अंबानी को  चुनौती देना वाला कोई कारोवारी नहीं है। लेकिन अब मुकेश अंबानी को चुनौती देना एक ऐसा कारोवारी आ रहा जिसे आप जानते होंगे। उनका नाम है एलन मस्क और उनकी कंपनी है टेस्ला। दुनिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रिक कार की कंपनी। मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। वो भारत में रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं। अब एलन मस्क भारत में मुकेश अंबानी को टक्कर देने के लिए कदम रखने जा रहे हैं।

दरअसल  एलन मस्क की कंपनी starlink जल्द भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है और इसके लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। starlink को टेक्नोलॉजी एलन मस्क की दूसरी कंपनी स्पेस एक्स देगा। इस कंपनी की टेक्नोलॉजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्टार लिंक के सैटेलाइट धरती से बाकी के सैटेलाइट से  काफी करीब हैं। जिसके कारण इंटनेट सुपर फास्ट चलेगा।  पृथ्वी से पास होने के चलते स्टारलिंक और ऐसे दूसरे सैटेलाइट्स सेल्युलर या ब्रॉडबैंड के मुकाबले बेहतर इंटरनेट सेवाएं दे सकते हैं।

मस्क की कंपनी ने इस योजना के तहत 1000 सैटेलाइट पहले ही अंतरिक्ष में भेज दी हैं। दुनियाभर के यूजर्स को सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने के लिए स्पेस-X की योजना अंतरिक्ष में 12,000 सैटेलाइट्स स्थापित करने की है। जियो की स्पीड अभी 50 से 200mbps के करीब है। वहीं स्टारलींक 300mbps की स्पीड में लॉन्च होने जा रहा है। भविष्य में स्पीड को 1GBps करने प्लान है। एलन मस्क की कंपनी वायलेस इंटरनेट सेवा लाने जा रही है यानी की बिना तार के। सैटेलाइट इंटरनेट के लिए किसी तरह की वायरिंग और केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी, यानी कि इससे सुदूर क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है। यही वजह है कि स्पेस-X भारत में भी अपनी सेवाएं लाना चाहती है।

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है। starlink की नजर देश के बड़े महानगरों पर है जहां इंटरनेट की खपत ज्यादा होती है। भारत में starlink का कोई ऑफिस नहीं है, लेकिन इसका प्री बुकिंग शुरु हो गया है। ऐरोस्पेस कंपनी स्पेस-X की वेबसाइट पर कई भारतीय लोकेशंस की जानकारी दी गई है, जहां सैटेलाइट इंटरनेट फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर उपलब्ध होगा। इसके लिए 99 डॉलर (करीब 7,265 रुपये) का रिफंडेबल अमाउंट जमा करना होगा। आप ये पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानी यदि बुकिंग के बाद आपका मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और पैसे वापस ले सकते हैं।