Hindi News

indianarrative

CM ममता का PM मोदी को चैलेंज, बोलीं- झूठी निकली तो छोड़ दूंगी राजनीति

West Bengal Election 2021 Mamata Banerjee Challenge PM Modi

चुनाव प्रचार से आयोग के 24 घंटे के बैन खत्म होते ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को चैंलज किया है।

दरअसल, पश्चीन बंगाल चुनाव को लेकर नेता अपने वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी के मतुआ समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर चैलेंज किया है। सीएम ने कहा है कि अगर मैंने मतुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आप कान पकड़ कर उठक बैठक कीजिएगा।

ममता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर की एक सभा में कहा कि ममता दीदी ने मतुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. मैं उनसे खुलेआम कहती हूं कि आप मेरा चैलेंज मंज़ूर कीजिए, अगर मैंने उनके लिए कुछ नहीं किया होगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी. अगर अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आप कान पकड़कर उठक बैठक करेंगे।"

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल चुनाव में मतुआ समुदाय के वोटरों को अहम माना जा रहा है। बीजेपी चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही इस समुदाय के वोटरों को अपने पाले में लाने की भरसक कोशिश कर रही है। हालांकि अब सीएम ने खुलेआम पीएम को चैलेंज कर दिया है कि अगर उन्होंने इस समुदाय के लिए कुछ नहीं किया होगा तो वो राजनीति को अलविदा कह देंगी।

आपके बत दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी, जिसकी अवधि मंगलवार रात 8 बजे समाप्त हो गई।