Hindi News

indianarrative

Exit Poll W. Bengal: नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं ममता बनर्जी, एग्जिट पोल ने BJP के शुभेंदु अधिकारी की जीत लगाई मुहर

नंदीग्राम से हार रही हैं ममता बनर्जी - एग्जिट पोल!

आज कई टीवी चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल दिए हैं। कुछ बंगाल में बीजेपी की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनवा रहे हैं तो कुछ ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी लेकिन सरकार बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ेंगे तो वहीं कुछ का कहना है कि बंगाल में ममता की फिर वापसी हो रही है। क्या होगा ये तो 2 मई को ही पता चलेगा लेकिन एक जो सबसे बड़ी भविष्यवाणी की जा रही है वो ये है कि नंदीग्राम से ममजा बनर्जी हार रही हैं। यहां से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी चुनाव जीतते नजर आ रहे हैं।

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक फेज़ टू की सबसे बड़ी पॉलिटिकल ख़बर ये है कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार कन्फर्म हो गई है। एग्जिट पोल ने टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी की जीत पक्की कर दी है। फेज़ टू की 30सीटों में भी बीजेपी को भारी बढ़त हासिल है। इस बार बंगाल में बीजेपी की लहर नहीं सुनामी आई है। दूसरे चरण में दीदी को सिर्फ दासपुर और केशपुर में जीत मिलती दिख रही है। बाकी सभी सीटें भगवा रंग में रंग गई हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री और टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए। शुभेंदु अधिकारी के इस फैसले के बाद ममता बनर्जी ने एलान किया था कि वे नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगीं और ममता ने यहीं से नामांकन दाखिल किया। नंदीग्राम में दूसरे चरण में वोट डाले गए थे।

खास बात यह है कि जिस नंदीग्राम की वजह से ममता बनर्जी ने लेफ्ट के 34साल के शासन को उखाड़ फेंका था, उसी नंदिग्राम से वे इस बार मैदान में हैं और बीजेपी ने कभी ममता के खास सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।

2011 में मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ने यहां से उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद 2016 में वे यहीं से जीतकर दोबारा विधानसभा पहुंचीं, लेकिन इस बार जब उनके सबसे करीबी सहयोगी शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, तब ममता बनर्जी ने अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।