Hindi News

indianarrative

Jammu Blast: जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन से किया गया हमला, 5 मिनट के अंतराल पर गिराए गए 2 बम! कौन था निशाने पर – देखें रिपोर्ट

हवाई अड्डे के टेक्निकल एरिया में 5 मिनट के अंदर 2 ब्लास्ट

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार रात को दो ब्लास्ट हुए हैं। टेक्निकल एरिया के पास धमाका होने से एयरफोर्स के जवानों को हल्की चोटें आई हैं। दोनों ब्लास्ट 5 मिनट के अंतराल पर हुए हैं। धमाकों की आवाज आने के तुरंत बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बाद में बम निरोधक दस्ता भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

वायुसेना ने ट्वीट कर बताया कि पहला धमाका बिल्डिंग की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। धमाके से सिर्फ बिल्डिंग की छत डैमेज हुई है। धमाकों में अब आतंकी हमले का एंगल भी सामने आ रहा है। इसके लिए थोड़ी ही देर में एनआईए और एनएसजी की टीम एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक धमाकों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। भारतीय वायुसेना का एक उच्च स्तरीय जांच दल जल्द जम्मू पहुंचेगा। बताया जा रहा है पार्किंग में खड़े एयरक्राफ्ट को बम से निशाना बनाने की कोशिश थी।

 

सूत्रों के मुताबिक जम्मू एयर बेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं रक्षा मंत्री कार्यालय ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आज की घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। इस बीच एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए आज जम्मू पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 2 बजे जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के अंदर दो धमाके हुए, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इन धमाकों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। इस बात की आशंका और भी गहरी इसलिए हो जाती है क्योंकि असलहा-बारूद गिराने वाले ड्रोन को रडार में पकड़ने में दिक्कत भी आती है। पहले भी कई बार ऐसे ड्रोन रडार की पकड़ में आने से बच चुके हैं।

रक्षा मंत्री ने हालात की जानकारी ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। रक्षा मंत्री कार्यालय के मुताबिक, एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।