उज्जैन में शिप्रा नदी में विस्फोट (Shipra river blast) के बाद पानी 10 फीट तक उछलने का मामला सामने आया (Water jumps 10 feet) है। नदी में विस्फोट के बाद आग की लपटे भी देखी गईं। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत है। इस घटना को भूगर्भीय हलचल से जोड़ कर देखा जा रहा है। उज्जैन के कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
शिप्रा नदी में त्रिवेणी स्टॉपडैम के पास नए घाट के सामने विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद नदी से आग और धुंआ उठता हुई दिखाई दिया। जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट और भूगर्भ वैज्ञानिकों से इस संबंध में चर्चा की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नदी में पहली बार 26 फरवरी को विस्फोट की घटना हुई थी। लगातार हो रहे विस्फोट से स्थानीय लोग में भय का माहौल है। जांच के लिए पानी का सैंपल लिया गया है।
जिस जगह विस्फोट हुआ वहां पीएचई विभाग के दो कर्मी तैनात थे। उनके अनुसार विस्फोट के बाद पानी 10 फीट ऊपर तक उछला।